7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिल्म ‘यशोदा’ में दिखेगा सामंथा का एक्शन अवतार, जानें रिलीज डेट

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' में अभिनय कर लूटी थी तारीफ

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Oct 18, 2022

फिल्म 'यशोदा' में दिखेगा सामंथा का एक्शन अवतार, जानें रिलीज डेट

फिल्म 'यशोदा' में दिखेगा सामंथा का एक्शन अवतार, जानें रिलीज डेट

जयपुर। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज'में सॉन्ग 'ऊ अंटावा' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो धमाकेदार किरदार में नजर आएंगी। अब उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। फिल्म 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन फेमस हरि-हरीश की जोड़ी कर रही है, जो निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रही है। श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनी 'यशोदा' का निर्माण शिवलेंका कृष्ण प्रसाद कर रहे हैं।

साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म
'यशोदा'बड़े बजट की फिल्म है, जो कि एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें सामंथा एक्शन करती हुई दिखाई देंगी। पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म के टीजर को देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। सामंथा इस फिल्म में गर्भवती महिलाओं से जुड़े तमाम मानदंडों को तोड़ती नजर आएंगी।

टीजर देख उत्साहित हुए फैंस
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु एक अस्पताल में बैठी होती हैं और डॉक्टर उन्हें बताती है कि वह प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इस बीच ही सामंथा रुथ प्रभु को बैठे-बैठे कई चीजें रिमाइंड होती हैं और ऐसा लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है। 'यशोदा' का टीजर सस्पेंस से भरपूर है।

हिंदी में भी होगी रिलीज
साउथ की फिल्मों के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए तमिल मूल भाषा में बनी इस फिल्म को निर्माता हिंदी बेल्ट में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करेंगे। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी के साथ-साथ कन्नड़ में भी रिलीज होगी।