
Sapna chaudhary
अपने डांस से लाखों दिलों पर राज करने वाली मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं। बता दें कि वह स्टेज प्रोग्राम के लिए फेमस हैं। जब कहीं भी उनका स्टेज प्रोग्राम होता है कि लाखों की संख्या में लोग उनका डांस देखने आते हैं। इन दिनों सपना अपने इंस्टाग्राम पर भी छोटे—छोटे वीडियो पोस्ट कर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वह एक दूल्हे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल, सपना बनारस में एक शादी में डांस प्रोग्राम करने पहुंची थीं। यह वीडियो उसी कार्यक्रम का है। वीडियो में डांसर का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। आमतौर पर सलवार सूट में नजर आने वाली सपना इस वीडियो में साड़ी में डांस करती नजर आ रही हैं।
सपना ने अपने फेमस सॉन्ग 'तेरी आंख्या को यो काजल' पर शानदार डांस किया। उनका डांस देख न केवल मेहमान दीवाने हो गए, बल्कि दूल्हा भी स्टेज पर डांस करने चला आया। वीडियो में आप दूल्हे को सपना चौधरी के साथ डांस करते देख सकते हैं। बता दें कि सपना जहां भी स्टेज प्रोग्राम करने जाती हैं, इस गाने की डिमांड सबसे ज्यादा होती है।
Published on:
17 Mar 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
