
Sapna Choudhary
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया है। रविवार को सपना आधिकारियक रूप से बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें लोकसभा चुनावों के दौरान से ही आ रही थी। उस समय भी वह बीजेपी के दफ्तर में नजर आई थीं। इतना ही साउथ स्टार मनोज तिवारी के नामाकंन दाखिल करने दौरान सपना उनकी गाड़ी में दिखी थीं और सोशल मीडिया पर उनकी मनोज तिवारी के साथ कई तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।
दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सपना ने ली सदस्यता
रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिलली में बीजेपी की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी की मौजूदगी में सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हुईं। बीजेपी भी पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों को पार्टी से जोड़ रही है।
सपना ने वीडियो शेयर की लोगों से अपील
उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग भले ही इस कार्यक्रम का बड़ा प्रचार नहीं कर रहा है, लेकिन सपना चौधरी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है। सपना ने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धार्मिक सांस्कृतिक मंत्री लक्ष्मी नारायण का भी आभार जताया।
प्रियंका के साथ भी खूब वायरल हुई थी सपना की तस्वीरें
इस साल मार्च में सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें प्रियंका गांधी के साथ वायरल हुई थीं। इसके बाद सपना चौधरी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। सपना ने कहा था कि वे कलाकार हैं इसलिए चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है। प्रियंका गांधी के साथ फोटो पर सपना ने कहा, 'मैं प्रियंका से मिली थी लेकिन वो तस्वीर पुरानी हैं।'
Updated on:
07 Jul 2019 01:14 pm
Published on:
07 Jul 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
