
Sapna Choudhary
हरियाणा संसेशन सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। सपना अब स्टेज तक ही सीमित नहीं है। वह फिल्म में काम करने से लेकर अब राजनीति में कदम रखने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में खबर आई थी की वह कांग्रेस पार्टी का दामन थामने जा रही हैं। लेकिन कुछ ही समय बाद सपना ने किसी भी पार्टी में शामिल होने की बात से साफ इनकार करते हुए कहा था की वह राजनीति में शामिल नहीं हो रही हैं। वहीं अब एक बार फिर ऐसी खबरें आ रही हैं की वह कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इन्हीं सब अटकों के बीच अब सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 10 रुपए का नोट चर्चा में बना हुआ है। वजह इस नोट पर लिखा है- 'सपना चौधरी बेवफा है...शशि थरूर'। ये मैसेज इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यही नहीं कुछ विज्ञापनों को भी चेंज कर मजाकिया अंदाज में पेश किया जा रहा है।
बता दें कि 24 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो जाने की खबरों के बाद अब सपना ऐसा दावे किए जा रहे हैं की वह भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि इन अटकलों पर विराम लग गया जब कांग्रेस ने मथुरा संसदीय सीट से महेश पाठक को प्रत्याशी के तौर पर घोषित किया।
Published on:
30 Mar 2019 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
