
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले काफी समय से किसी फिल्मों में दिखाई नहीं दी हैं। लेकिन इस बीच वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक चैट शो में पहुंची। जाहिर है कि एक्ट्रेस ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं। रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म 'सिंबा' काफी हिट रही। लेकिन इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई। उनकी 'लव आज कल 2' और 'कुली नंबर 1' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। हाल ही में सारा एक चैट शो में पहुंची। जहा उन्होंने पहली बार फ्लॉप फिल्मों और अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की।
सारा अली खान ने साल 2020 का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उस दौरान उन्होंने रील और रियल दोनों में काफी मुश्किल दौर देखा था। साल 2020 उनके लाइफ का सबसे बुरा हिस्सा रहा है, जिसमें उनका ब्रेकअप भी शामिल है। दरअसल, जब वह एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग कर रहीं थीं, तब दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे। हालांकि दोनों के रोमांटिक रिश्ते और ब्रेकअप की पुष्टि करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' में की थी।
बताया जाता है कि साल 2020 में फिल्म 'लव आज कल 2' की रिलीज से ठीक पहले सारा और कार्तिक का ब्रेकअप हो गया और इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया। सारा ने रणवीर शो पोडकास्ट पर शेयर किया कि साल 2020 उनके लिए काफी बुरा रहा। साल की शुरुआत उनके ब्रेकअप से हुई थी, जिसके बाद उनकी फिल्मों के फ्लाप होने का दौर शुरू हुआ साथ ही उन्होंने कहा कि उनपर ट्रोलिंग का उतना असर नहीं हुआ क्योंकि वह पहले से ही खराब पर्सनल स्पेस में थीं।
शो के दौरान बात करते हुए सारा इमोशनल भी दिखीं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी आप जानते हैं कि आप ट्रोलिंग के लायक हैं या जब कुछ वास्तव में खराब है, लेकिन ट्रोस से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जब आपका दिल टूटा हुआ, दुखी, थका हुआ, डरा हुआ, घबराया हुआ हो तो क्या फर्क पड़ता है 20 लोग पढ़ रहे हैं, क्योंकि आप खुद इतने परेशान हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सारा ने बातचीत के दौरान 'लव आज कल' और 'कुली नंबर 1' में गलतियाँ करना भी स्वीकार किया और कहा कि गलतियां करने की उनकी उम्र है।
यह भी पढ़े - रणबीर कपूर को देखते ही बेकाबू हुई फैन, सेल्फी लेने के बहाने की ऐसी हरकत तो भड़के लोग
Published on:
05 Mar 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
