नई दिल्ली। 29 सिंतबर से नवरात्र की शुरुआत होने वाली है और बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा का उल्हास देखने को मिलेगा। लेकिन दुर्गा पूजा के शुरू होने से पहले ही पहली बार तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सासंद बनने वालीं नुसरत जहां और मिमी चक्रबर्ती के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दोनों एक्ट्रेस दुर्गा मां के सामने डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जिसमें दोनों मां दुर्गा को सम्मान देते हुए डांस कर रही हैं। नुसरत जहां ने यह वीडियो अपने फेसबुक पर जैसे ही शेयर किया है। वह तेजी से वायरल होने लगा। अभी तक इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यहां हम बता दें कि नुसरत जहां और तृणमूल कांग्रेस की मिमी चक्रवर्ती ये दोनों ही बंगाली एक्ट्रेस हैं उन्होंने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता है।
वहीं दूसरी ओर पहली बार सांसद बनीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मिमी चक्रवर्ती जादवपुर से सांसद बनी हैं। मिमी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘चैंपियन’से की। उनकी पहली लीड रोल में फिल्म Bapi Bari Jaa है। वह बंगाली टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं।