29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरी ट्वीट में रंगीले नजर आये सतीश कौशिक, जावेद अख्तर की होली पार्टी से शेयर की थी फोटोज

Actor Satish Kaushik's last few tweets : अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के देहांत की खबर उनके मित्र अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह शेयर की। कौशिक ने अपने आखिरी पोस्ट ट्विटर पोस्ट पर होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की थी। हाल ही में फिल्म जगत के अपने दोस्तों के साथ होली के अवसर पर जश्न मनाते हुए कौशिक ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर कीं।

2 min read
Google source verification
satsihricha999.jpg

लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और उनकी पत्नी-अभिनेत्री शबाना आजमी की होली पार्टी में नजर आये थे एक्टर सतीश कौशिक। कौशिक ने उसी सेलिब्रेशन से सोशल मीडिया पर शेयर की थी अपनी फोटोज। वे होली के रंगों में रंगे हुए एक्टर्स एंड कपल अली फज़ल- ऋचा चड्ढा के साथ सेल्फी लेते दिखे।

satishjaved123.jpg

जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी द्वारा आयोजित होली पार्टी में कौशिक ने होस्ट जावेद के साथ भी क्लिक करवाई फोटोज।

anupam1112.jpg

इधर मार्च 7 को अपने जन्मदिन पर वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने स्विमिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था । खेर ने लिखा 'आने वाले हर साल में मैं कुछ नया करना चाहूँगा।नये Horizons ढूँढने की कोशिश करूँगा।क्योंकि मैं जानता हूँ कि #कुछभीहोसकताहै! मुझे तैरना बिलकुल नहीं आता था।अभी भी नहीं आता।पर मैंने कोशिश शुरू कर दी! शायद आप भी प्रोत्साहित हो जायें कुछ नया करने के लिए! 💪 Thank you for all your love and blessings all these years. चलो! Wish me now!! जय हो!'

satishkaushik12_1.jpg

सतीश कौशिक ने अनुपम के जन्मदिन पर उनकी सराहना करते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर लिखा था , ''के' साब तुम अब पानी में तैरना सीख रहे होगे लेकिन तुम जीवन में स्वर्ण पदक विजेता तैराक रहे हो। फ्रंट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक, ड्राइविंग, फ्लोटिंग की अपनी बेहतरीन तकनीक के साथ, फ्लोटिंग ने गरिमा, शक्ति, उत्साह के साथ जीवन गुजारा है और युवा और युवा होते रहे हो । आपको जन्मदिन की बधाई।'