
saumya tandon will come back in bhabi ji ghar par hai
टीवी शो 'भाभी जी घर पर है'(bhabi ji ghar par hai) से घर-घर में पहचान पाने वाली एक्ट्रेस सौम्य टंडन(saumya tandon) पिछले कुछ समय से टीवी से दूर हैं। दरअसल सौम्या पिछले कई महीनों से अपनी प्रेग्रेंसी के चलते शो से दूर चल रही थी। लेकिन अब एक्ट्रेस के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि जल्द ही एक्ट्रेस दर्शकों को एंटरटेनट करती नजर आएंगी। शो की निर्माता बेनीफर कोहली ने यह जानकारी दी है कि सौम्या जल्द ही शो में वापसी करेंगी।दरअसल सौम्या पिछले कई महीनों से अपनी प्रेग्रेंसी के चलते शो से दूर चल रही थी।
बेनीफर अपने नए शो 'हप्पू की अलटन पलटन' के लॉन्च इवेंट में मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, 'सौम्या मार्च से शो की शूटिंग शुरू कर देंगी। हमको काफी समय से उनके कमबैक का इंतजार है। उनके बिना हमारा शो अधूरा है। जब से वो छुट्टी पर गई है तब से मनमोहन तिवारी के किरदार फीका पड़ गया है, इसलिए उनका शो में होना बहुत जरूरी है।'
गौरतलब है कि चर्चित शो 'भाभी जी घर पर है' में अऩीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्य टंडन शो से नदारद चल रही हैं। शो के दर्शक उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। ऐसे में सौम्या की शो में वापसी निश्चित रुप से शो में फिर से नई जान डाल देगी।
गौरतलब है कि ज्यादातर एक्ट्रेस मां बनने के बाद काम से लंबा ब्रेक लेती हैं। इस वजह से यह भी चर्चा चल रह थी कि सौम्या भी लंबे समय तक शो से दूर रहेंगी। लेकिन अब उनकी वापसी की घोषणा ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
Published on:
27 Feb 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
