29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider के बाद अब बेटा भी हुआ वायरल, वीडियो देख लोग हो गए हैरान

Seema Haider Son Video Viral: यूट्यूबर सीमा हैदर के बाद अब उनके बेटे की वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है आप भी देखिए आखिर ऐसा क्या हैं इस वीडियो में...

2 min read
Google source verification
seema_haider_son_hanuman_chalisa_chant_video_went_viral_social_media.jpg

सीमा हैदर के बेटे का वीडियो हुआ वायरल

Seema Haider Sachin Meena: सीमा हैदर अब एक फेमस यूट्यूबर बन चुकी हैं। मिलियन में उनके फॉलोअर्स हैं वह अपनी रिल्स से अपनी वीडियो से अपने फैंस को काफी एंटरटेन करती हैं। ऐसे में अब उनके बेटे का भी वीडियो सामने आया है जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं माना जा रहा है कि उनका बेटा भी उनकी तरह भी फेमस हो गया है।

सीमा हैदर के बेटे की वीडियो हुई वायरल (Seema Haider Video Viral)
सीमा हैदर बुधवार को महाराणा प्रताप सेना की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। सीमा हैदर ने सिर पर भगवा टोपी पहनी हुई है और वह भगवान राम के भजन गा रही हैं तो उसके बेटे राज ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनके बेटे को हनुमान चालीसा का वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि सीमा हैदर अपन बच्चों को हिंदू नाम भी दे चुकी है।

सीमा हैदर के बेटे राज ने बिना रुके चालीसा पढ़ी, जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए। सीमा ने बताया कि उसने बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करा दिया है। सीमा ने कहा कि उसे हिंदू रीति-रिवाज बहुत पसंद हैं और पाकिस्तान में रहकर भी वह भगवान कृष्ण की पूजा करती थी और भारत आकर उसकी सारी ख्वाहिश पूरी हो गई है।

सीमा हैदर सहपरिवार जाएंगी अयोध्या (Seema Haider Ayodhya)
सीमा हैदर ने अयोध्या में बन रहे राममंदिर को लेकर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि जांच से क्लीनचिट मिलने के बाद वह पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाएंगी और रामलला के दर्शन करेगी। बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत आई सीमा हैदर की जांच भी चल रही है। कुछ लोग बताते हैं कि वह भारत जासूसी के मकसद से आई थी।

4 बच्चों के साथ भारत आई थी सीमा हैदर
पिछले साल सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर ग्रेटर नोएडा में रह रहे अपने प्रेमी सचिन मीणा के घर आई थी। अब वह पूरी तरह से हिंदु रिति रिवाजों में घुल-मिल गई हैं। वह खुद राम-कृष्ण की भक्ति में लीन दिखती हैं अब वह अपने बच्चों को भी हिंदू संस्कार सिखा रही हैं। अब उनके बेटे का हनुमान चालीसा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Story Loader