
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) आज 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार दोनों की जोड़ी साथ में दिखाई दी है। सेल्फी मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है। इस बीच फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक भी अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर देने लगे हैं। ज्यादातर लोगों ने राज मेहता के डायरेक्शन में 'सेल्फी' (Selfiee Review) को 'डिजास्टर' कहा है। वहीं कुछ लोग साउथ वाली को ओटीटी पर देखने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस साल अक्षय कुमार क्या खास कमाल दिखा पाए हैं।
वैसे आपको बता दें कि अक्षय के फैंस को काफी समय से उनकी हिट फिल्म का इंतजार था। साथ ही इससे कई उम्मीदें थीं। लेकिन सेल्फी रिलीज होने के बाद आलम ये है कि थिएटर्स खाली जा रहे हैं। फिल्म के लिए दर्शक नहीं जुट रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन होने पर मुझे सेल्फी प्रीमियर, पीवीआर डायनेमिक जूहू जाने का मौका मिला। फर्स्ट हाफ ज्यादा अच्छा नहीं दूसरा हाफ और भी ज्यादा खराब है। अक्षय सर से ऐसी उम्मीद नहीं थी।'
इस बीच दूसरे यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर सेल्फ़ी देखना शुरू किया। वन वर्ड-सुस्त और सपाट। अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रूप में पूरी तरह मिसफिट है क्योंकि वह पहले प्लेस में सुपरस्टार नहीं है। कमजोर पटकथा, निर्देशन। बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होगी!' अन्य यूजर भी कुछ इसी तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। इनपर एक नजर डालें...
गौरतलब है कि सेल्फी की कहानी एक सुपरस्टार (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। वहीं एक पुलिस वाला (इमरान हाशमी) सुपरस्टार का बहुत बड़ा फैन। इसी दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है कि वे एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा मूवी को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़े - अक्षय कुमार के नक्शे कदमों पर चलेंगे बेटे आरव? बॉलीवुड डेब्यू पर एक्टर ने किया खुलासा
Published on:
24 Feb 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
