
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह पहली बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ दिखाई दे रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Selfiee Box Office) पर धीमी शुरुआत की है। जाहिर है कि साल 2023 में उनकी यह पहली फिल्म है। पिछले साल भी वह कई फिल्मों में नजर आए लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। ऐसे में 'सेल्फी' (Aarav Kumar) से लोगों का काफी उम्मीदें हैं। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार से उनके बेटे आरव कुमार के बारे में पूछा गया कि फैंस को इंतजार है कि वह भी बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू कर सकते हैं। जिसपर एक्टर ने खुलासा किया है।
दरअसल, माना जा रहा है कि अक्षय कुमार के बेटे आरव भी अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। क्योंकि अधिकांश एक्टर्स के बच्चों ने पहले ही अपनी डेब्यू का फैसला ले लिया है। ऐसे में जब सेल्फी एक्टर अक्षय से पूछा गया कि क्या उनका बेटा आरव भी अन्य स्टार किड्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेगा। इस पर उन्होंने कहा, 'उसको शौक नहीं है।'
यह भी पढ़े - पत्नी के संगीन आरोपों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच
मीडिया हाउस में बातचीत के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वह नहीं चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी विरासत को आगे बढ़ाए तो अक्षय ने कहा, 'मैं बस चाहता हूं वो खुश रहे।' जाहिर है कि अक्षय कुमार के बेटे आरव फेमस स्टार किड में से एक हैं। वह काफी हैंडसम भी हैं। ऐसे में फैंस भी अक्सर यह जानने को बेताब रहते हैं कि आरव कब फिल्मों में एंट्री लेंगे। लेकिन एक्टर की बातों से यह जाहिर होता है कि उनके बेटे को फिलहाल फिल्में करने का कोई शौक नहीं है।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की सेल्फी आज यानी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वह फिल्म में इमरान हाशमी के साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखेंगे। यह 2019 की मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है। इसके बाद एक्टर की टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां हैं' भी लिस्ट में है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़े - पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी इतनी बड़ी बात
Published on:
24 Feb 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
