
Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म अगले महीने 25 जनवरी को (Pathaan Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के साथ ही बड़ा धमाका करेगी। इस बीच 'पठान' को लेकर कई लोग विरोध भी कर रहे हैं। दरअसल, कुछ सप्ताह पहले फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang Controversy) रिलीज हुआ था। गाने में दीपिका पादुकोण ने आरेन्ज रंग की बिकिनी पहनी थी जिसपर हिंदू विश्व परिषद का कहना है कि इसमें भगवा रंग (Saffron Bikini Controversy) का अपमान हुआ है। इस सभी विवादों के बीच शाहरुख खान ने अपने फ्यूचर प्लान पर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वह भविष्य में किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं।
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Upcoming Movies) ने हाल ही में अपने भविष्य की प्लानिंग को लेकर खुलासा किया और बताया है कि वो किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं। एक्टर ने बताया कि 'उनकी ख्वाहिश है कि वे 'लियोन- द प्रोफेशनल' जैसी फिल्में करें। शाहरुख ने कहा कि लियोन नहीं बल्कि ऐसी फिल्म जहां मैं बूढ़ा, शांत आदमी हूं। इस बीच उन्होंने हॉलीवुड फिल्में करने को लेकर भी अपनी इच्छा जाहिर की और कहा कि वे कई तरह के ऐसे किरदार करना चाहते हैं, जिन्हें अब तक उन्होंने नहीं किए हैं।
शाहरुख खान ने मजाकिया लहजे में आगे कहा कि 'मैं रात में बैटमैन, सुबह में सुपरमैन और दोपहर में स्पाइडर-मैन हूं। इसलिए, मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं।' बता दें कि शाहरुख खान के इस बयान के बाद फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि क्या शाहरुख खान किसी हॉलीवुड फिल्म का रीमेक (Shah Rukh Khan Hollywood Debut) करने जा रहे हैं? हालांकि इन सब के बीच फैंस एक्टर के कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
जाहिर है कि शाहरुख 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनको आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था और इसके फ्लॉप होने के बाद उन्होने कई साल का लंबा ब्रेक लिया है। हालांकि इन दिनों उनकी फिल्म 'पठान' चर्चा में है। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) दिखाई देंगे। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। वहीं पठान के अलावा शाहरुख 'जवान' और 'डंकी' में भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले साल में वो कुछ बड़े धमाके करने के लिए कमर कस चुके हैं।
Published on:
28 Dec 2022 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
