
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का ओटीटी डेब्यू शानदार रहा था। उनकी वेब सीरीज 'फर्जी' ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद एक्टर की एक और फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और खून खराबे से भरपूर 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) है। जिसका जबरदस्त टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। टीजर में शाहिद अपने नेवर सीन बिफोर अंदाज से लोगों को दंग करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है।
बता दें कि बीते दिनों ही शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' की अनाउंसमेंट की थी। साथ ही अपना फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर फैंस के बज को हाई कर दिया था। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए ब्लडी डैडी का दमदार टीजर जारी कर दिया है।
शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लडी डैडी का टीजर जारी किया है। इसमें एक्टर खूनी खेल खेलते देखे जा रहे हैं। वहीं, पुलिस के साथ मुजरिमों की आंख-मिचौली देखते ही बन रही है। टीजर में शाहिद माफिया की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ सेकेंड तक संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की भी झलक देखने को मिलती है। जिसमें संजय कहते हैं, क्या बकवास हो रहा है।
'ब्लडी डैडी' एक डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग फिल्म है, जिसका प्रीमियर 9 जून को जियो सिनेमा पर किया जाएगा। यह फिल्म साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जिसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। डायरेक्टर और एक्टर की ये जोड़ी पहली बार साथ करती हुई नजर आने वाली है। वहीं इस शानदार टीजर को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज के लिए बेताब हैं।
Published on:
13 Apr 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
