
Shahid Kapoor
Shahid Kapoor एक्टर शाहिद कपूर फायर मोड में नजर आ रहे हैं। उनके इंटेंस वाला न्यू लुक को देख फैंस उत्साहित हो गए हैं। इन दिनों एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'देवा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में उन्होंने निर्देशक ‘रोशन एंड्रयूज’ (Roshan Andrews) के साथ फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की।
एक्टर शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम पर 46.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें काली टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में देखा जा सकता है। फोटो में निर्देशक ‘रोशन एंड्रयूज’ (Roshan Andrews), शाहिद को कुछ समझा रहे हैं, जबकि शाहिद (Shahid Kapoor ) ध्यान से फिल्म निर्माता की बातें सुन रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 दिन की गिरफ्तारी के बाद Elvish Yadav को मिली जमानत
पोस्ट के कैप्शन में शहीद ने लिखा, "वह करें जो आपको पसंद है और आपको अपने जीवन में एक और दिन काम करने की आवश्यकता नहीं है। फिल्में बनाना जादू है।'' इसके अलावा शाहिद ने अपनी पोस्ट में माइकल जैक्सन के गाने 'डोंट स्टॉप टिल यू गेट एनफ' की धुन दी।
बता दें 'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स निर्माता हैं।
Published on:
22 Mar 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
