
Elvish Yadav
Elvish Yadav Rave Party Case: 5 दिन की गिरफ्तारी के बाद फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार 22 मार्च को सांपों के जहर की तस्करी के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी गई।
एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा, ‘दालत ने एल्विश यादव को 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर जमानत दी है।
एल्विश यादव की मुश्किलें कम होती दिख रही है। गुरुवार को एल्विश यादव पर लगा एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) एक्ट नोएडा पुलिस ने हटा दिया। दरअसल Elvish Yadav को ‘वन्य जीव संरक्षण अधिनियम’ के तहत यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
वहीं इस मामले में बीते गुरुवार को उनकी जमानत पर सुनवाई के लिए एल्विश नोएडा की एक स्थानीय अदालत में लाया गया, लेकिन सुनवाई टल गई।
-------------------------------------------------
इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं बल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।
अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।
Published on:
22 Mar 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
