scriptshahid kapoor wife mira rajput does not like to anyone calling her star wife | मीरा राजपूत को नहीं पसंद स्टार वाइफ कहलाना, बोलीं- पति को स्टार हसबैंड क्यों नहीं कहते? | Patrika News

मीरा राजपूत को नहीं पसंद स्टार वाइफ कहलाना, बोलीं- पति को स्टार हसबैंड क्यों नहीं कहते?

locationमुंबईPublished: Dec 04, 2022 10:27:00 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Mira Rajput doesn't like Star Wife word : शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने उन शब्दों को लेकर आपत्ति जताई है, जिसमें एक्टर की पत्नी को स्टार वाइफ कहा जाता है। मीरा को नहीं पसंद कि उन्हें कोई स्टार वाइफ कहकर बुलाए।

shahid_kapoor_wife_mira_rajput_does_not_like_to_anyone_calling_her_star_wife.jpg
Mira Rajput doesn't like Star Wife word
Mira Rajput : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ऑनलाइन कंटेंट, वीडियो के जरिये फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं। मीरा अक्सर ही कपूर फैमिली संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिनमें कपूर खानदान के साथ उनकी ट्यूनिंग साफ दिखाई देती है। जबकि अपने खाली समय में वे यूट्यूब पर कुछ वीडियो अपलोड करती हैं, जिस पर फैंस के अलग-अलग कमेंट्स आते रहते हैं। इस बीच मीरा राजूपत एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.