14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान का धांसू ट्रेलर देख लोग हुए आउट ऑफ कंट्रोल, ट्विटर पर दे रहे ऐसे रिएक्शन्स

Pathaan Trailer Reactions on Twitter : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का ट्रेलर (Pathaan Trailer Out) रिलीज कर दिया गया है। टेलर में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जबरदस्त लग रहे हैं। वहीं किंग खान एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। ट्रेलर को लेकर फैंस और ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 10, 2023

pathaan_trailer_out.jpg

Pathaan Trailer Reactions on Twitter

Pathaan Trailer Out : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर (Pathaan Trailer Out) आज ठीक 11 बजे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद फैंस का लंबा इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। 2 मिनट 34 सेकेंड के इस ट्रेलर में शाहरुख खान का जबरदस्त एक्शन देखकर फैंस भी उनकी एक्टिंग के दीवाने हो रहे हैं। जबकि दीपिका पादुकोण का फिल्म में ग्लैमरस अंदाज किंग खान की एक्टिंग पर भी भारी पड़ता दिख रहा है। जबकि जॉन अब्राहम हर बार की तरह अपने एक्शन अवतार और लुक से लोगों को घायल कर रहे हैं। कुल मिलाकर पठान का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस बीच फैंस और ट्रोलर्स ट्विटर पर अपने रिएक्शन्स देते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी काफी अहम भूमिका में नजर आए हैं। वहीं धांसू ट्रेलर को देखकर लोग भी सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक ओर जहां शाहरुख खान और दीपिका के फैंस फिल्म 'पठान' के ट्रेलर (Pathaan Trailer Twitter Reactions) को काफी पसंद कर रहे है, तो वही ट्रोल्स (Boycott Pathaan) ने इसमें कमी निकालनी भी शुरू कर दी है। कई लोग इस बात से खुश हैं कि शाहरुख खान लंबे समय के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में उनके एक्शन और एक्टिंग के कायल हो रहे हैं।

उधर, कुछ लोग ट्रेलर देखने के बाद दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका मानना है कि तीनों स्टार्स ने फिल्म को हिट साबित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं फिल्म के डायलॉग्स और देशभक्ति को देख लोग शहरुख की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। हालांकि ट्रोल्स को इन स्टार्स का लुक पसंद नहीं आया। तो चलिए देखते है ट्विटर पर यूजर्स पठान के ट्रेलर को लेकर क्या रिएक्शन दे रहे है।

गौरतलब है कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज (Pathaan Release Date) की जाएगी। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आने के बाद लोग फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए एक्साइटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 जनवरी से यानी मकर संक्रांति से (Pathaan Advance Booking) शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़े - इस ऐड के लिए ऋतिक रोशन को सुननी पड़ी थी खरी खोटी, माफी मांगने पर हो गए थे मजबूर

यह भी पढ़े - शहजादा की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन को लगी चोट, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर बताया अपना हाल