
Pathaan First Day Show Time Out
Pathaan First Day Show : तकरीबन चार साल बाद फिल्म 'पठान' (Pathaan) के जरिए कमबैक कर रहे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है। फिल्म को रिलीज होने में महज तीन दिन बचे हैं। लेकिन फैंस अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इसका अंदाजा पठान की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) से देखने को मिल रहा है। किंग के प्रति लोगों की इतनी दीवानगी है कि किसी ने पूरा थिएटर बुक करा लिया है, तो किसी ने एडवांस बुकिंग में ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट बुक कर लिए है। अपने फैंस की इसी दीवानगी और प्यार को देखते हुए मेकर्स ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें बड़ी गुड न्यूज दी है।
दरअसल, फैंस की भारी डिमांड के चलते मेकर्स ने 'पठान' के मॉर्निंग शोज को लेकर फैसला किया है। ये तो आ जानते ही होंगे कि हिंदी फिल्में आमतौर पर सुबह 8 बजे से पहले थिएटर में बहुत कम ही लगती हैं। लेकिन पठान के मामले में ऐसा नहीं होगा। खबर है कि मेकर्स ने 'पठान' के पहले दिन के शो (Pathaan First Day Show) को सुबह 6 बजे से शुरू करने का फैसला किया है। यानी पठान का पहला शो सुबह 6 बजे से ही चालू कर दिया जाएगा।
जाहिर है कि शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में पठान का पहला शो सीजीवी 4डीएक्स 2डी, आईमैक्स 2डी, पीवीआर पी [एक्सएल], डी-बॉक्स 2डी और सीजीआर आईसीई 2डी जैसे फॉर्मेट में दिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे का शो लोगों की मांग पर रखा गया है।
मेकर्स का यह फैसला फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यशराज फिल्म्स शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर वापसी को एकदम धमाकेदार बनाना चाह रहा है। जिसके चलते ये सब फैसले लिए जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में हैं।
Published on:
22 Jan 2023 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
