23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख, वायरल वीडियो में किंग खान को देख फैंस हुए क्रेजी

Shahrukh Khan in Kashmir : शाहरुख खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें वे कुछ लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक्टर अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 25, 2023

shahrukh_khan_reached_kashmir_and_start_shooting_of_dunki_fans_get_excited_after_seeing_actor_in_viral_video.jpg

बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने साल 2023 में पूरे चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। इस साल की उनकी पहली फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई और ब्लाॅकबस्टर रही। अब उनकी अगली फिल्म 'जवान' और 'डंकी' को लेकर सोशल मीडिया पर खास बज बना हुआ है। इस बीच खबर है कि किंग खान राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे हैं। जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए इस समय कश्मीर में हैं। इसके अलावा एक्टर की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी कश्मीर की खूबसूरत वादियों की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर ने शाहरुख के कश्मीर में होने की बात की पुष्टि कर दी है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में किंग खान को कश्मीर के गुलमर्ग में एक होटल की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कई अन्य लोग भी शाह रुख के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े - 'नो नेकलाइन' वाले बयान के बाद पलक तिवारी से नाराज हैं सलमान खान, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा!

गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में एक्ट्रेस तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और सतीश शाह मेन रोल में दिखाई देंगे। शाहरुख की यह मच अवेटेड फिल्म इस साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वे एटली की फिल्म 'जवान' में दिखाई देंगे। जबकि सलामन खान की फिल्म 'टाइगर 3' में किंग खान कैमियो करते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े - साउथ में डेब्यू करते ही महंगी एक्ट्रेस हुईं जाह्नवी कपूर, NTR 30 के लिए खाते में आई मोटी रकम