26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान विवाद के बीच शाहरुख खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, जानें क्यों

Shah Rukh Khan Viral Tweet : शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर फैंस के साथ #AskMeAnything सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने फैंस के सभी सवालो का जवाब दिया। इस सेशन के दौरान शाहरुख ने एक ट्वीट किया। जो पठान विवाद के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 18, 2022

shah_rukh_khan_viral_tweet.png

Shah Rukh Khan Viral Tweet amid Pathaan Controversy

Pathaan Controversy : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से एक्टर 4 साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। कुछ लोग जहां फिल्म के टीजर में शाहरुख के एक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोग 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang Song) पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर पठान को बॉयकॉट #boycottpathaan करने की मांग चल रही है। इस बीच शाहरुख खान ने 17 दिसंबर को ट्विटर पर #asksrk सेशन रखा। जिसके तहत उन्होंने अपने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए।

जाहिर है कि फैंस के पास शाहरुख खान को मोहब्बत करने की बहुत सी वजहे हैं। शाहरुख जब भी शायराना अंदाज में कुछ कहते हैं, तो फैंस उनके दीवाने बन जाते हैं। ट्विटर पर #asksrk सेशन के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक्टर द्वारा किए गए ट्वीट को काफी शेयर किया जा रहा है। दरअसल, #asksrk के दौरान एक फैन ने किंग खान से सवाल किया, सर कोई शायरी या फिर कोट जो आपके जहन में बार-बार आता है?

फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान भी अपने शायराना अंदाज में लौट आए। उन्होंने इस सवाल के जवाब में लिखा, 'ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या।' बस फिर क्या था, 'पठान' (Pathaan) विवाद के बीच शाहरुख का ये ट्वीट वायरल होने लगा। वहीं बादशाह का ये ट्वीट पढ़ कर फैंस का दिल गदगद हो गया। वहीं एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि आपके बच्चों से आपको बेस्ट तारीफ क्या मिली है। इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'पापा आप सबसे दयालु व्यक्ति हैं जिन्हें हम जानते हैं।'

इस बीच एक फैन ने शाहरुख से उनके खाने की आदतों पर सवाल किया। इस सवाल पर एक्टर ने एक ट्वीट में जवाब दिया, 'उन्हें इंफेक्शन हो गया है और वो थोड़े से अस्वस्थ हैं तो आजकल केवल दाल चावल ही खा रहे हैं।' शाहरुख ने बताया कि वह इंफेक्शन से रिकवरी के लिए खास तरह की डाइट पर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह इंफेक्शन से उबर रहे हैं।

यह भी पढ़े - पठान विवाद के बीच शाहरुख खान की बिगड़ी तबियत, हेल्थ अपडेट मिलते ही फैंस ने जताई चिंता

यह भी पढ़े - बेशर्म रंग विवाद के बीच एयरपोर्ट पर मस्तमौला अंदाज में दिखीं दीपिका पादुकोण, रिएक्शन देख दंग रह गए लोग