
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लिए आज का दिन काफी अहम है। आज उनकी मच अवेटेड फिल्म 'शहजादा' (Shahzada) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है, जो साउथ एक्टर अलू अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। इस बीच फिल्म (Shahzada Movie Review) की सफलता के लिए एक्टर मुबंई के सिद्धी विनायक मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने बप्पा से अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की है।
बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह सिद्धी विनायक मंदिर में गणपति बप्पा के आगे सिर झुकाए खड़े नजर आ रहे हैं। वह आज ही रिलीज हुई अपनी फिल्म 'शहजादा' (Shahzada Twitter Review) की सफलता के लिए बप्पा से प्रार्थना करते दिख रहे हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में लॉर्ड गणेश का सॉन्ग बज रहा है।
यह भी पढ़े - पठान बनी 500 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, 22वें दिन शाहरुख खान ने किया धमाका
वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन दिया, 'बप्पा के आशीर्वाद के साथ अब शहजादा आपका..' साथ ही उन्होंने 'गणपति बप्पा मोरया।।' भी लिखा है। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस बीच फैंस भी एक्टर को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। एक्टर 'भूल भुलैया 2' के बाद एक बार फिर मसाला फिल्म लेकर आए हैं। उन्होंने अपने किरदार में पूरी जान भी डाली है। हालांकि अब तक के हिसाब पर फिल्म को ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक के अलावा लीड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं। इसके अलावा परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़े - एंट मैन 3 रिलीज से पहले लाई सुनामी, 7 गुना ज्यादा टिकट बेच उड़ा ले गई कार्तिक आर्यन की शहजादा
Updated on:
17 Feb 2023 04:00 pm
Published on:
17 Feb 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
