8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 से अधिक डांसर्स और चौंका देने वाले बजट के साथ Shahrukh Khan ने किया ‘Jawaan’ का पहला गाना शूट

Shahrukh Khan स्टारर ‘जवान’ का पहला गाना धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस गाने का बजट भी चौंका देने वाला है। इस गाने में शाहरुख खान ने देश के कई शहरों के 1000 से ज्यादा डांसर्स के साथ डांस किया है। यह जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

2 min read
Google source verification
Zinda Banda Song

Zinda Banda Song

शाहरुख खान की ‘जवान(Jawaan)’ की हर ओर चर्चा है। हाल ही ‘जवान’ का प्रीव्यू लॉन्च किया गया था। ऐसे में अब इस फिल्म के पहले गाने को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस गाने के बोल ‘जिंदा बंदा(Zinda Banda)’ है और यह जल्द लॉन्च होने वाला है। इसी के साथ इंटरनेट पर अटकलें भी शुरू हो गई है कि यह गाना कितना ग्रैंड होने वाला है।

1000 डांसर्स के साथ डांस करेंगे शाहरुख खान


कहा जा रहा है कि यह ट्रैक एक बड़ा डांस सॉन्ग होने वाला है। इसे चेन्नई में ग्रैंड लेवल पर पांच दिनों के भीतर शूट किया गया है। इस गाने में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई जैसे कई भारतीय शहरों के 1000 से ज्यादा डांसर्स को शामिल किया गया है और गाने का बजट भी 15 करोड़ से ज्यादा का है। इस गाने का कंपोजिशन और निर्देशन अनिरुद्ध ने किया हैं और कोरियोग्राफी शोबी ने की है।

अनिरुद्ध को हाल के समय की कुछ बड़ी हिट्स जैसे ‘वाथी कमिंग’, ‘अरबी कुथु’ और ‘विक्रम’ के रिकॉर्ड ब्रेकिंग एल्बम के लिए जाना जाता है। अभी तक इस फिल्म के प्रीव्यू में ग्रैमी नामांकित और लोकप्रिय आर्टिस्ट राजा कुमारी का ‘द किंग खान रैप (The King Khan Rap)’ सामने आ चुका है।

7 सितंबर को होगी रिलीज

यह फिल्म एटली की निर्देशित हैं जो सफल फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। ‘जवान’ की कास्टिंग भी जोरदार है क्योंकि इसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक स्पेशल अपीयरेंस भी है। वहीं सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।