25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने पर बेटी सोनाक्षी ने कह दी ऐसी बात, कहा- कुछ बीजेपी नेताओं ने…

शत्रुघ्न की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने वो बात कह दी है जिससे खुलासा होता है कि क्यों उनके पिता ने ये फैसला लिया।

2 min read
Google source verification
Sonakshi Sinha on BJP

Sonakshi Sinha on BJP

मुंबई। फिल्म स्टार से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ कांग्रेस में जाने का मानस बना लिया है। अप्रेल में औपचारिक रूप से वे कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। पिछले कई महीनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वे पार्टी बदल सकते हैं। ऐसे में शत्रुघ्न की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने वो बात कह दी है जिससे खुलासा होता है कि क्यों उन्होंने पार्टी बदली।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सोनाक्षी ने कहा, 'उन्हें ये फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस में उनको दबाया नहीं जाएगा। सोनाक्षी के अनुसार, 'यह उनकी पसंद है। अगर वह उनके साथ हो रही चीजों से खुश नहीं हैं तो निश्चित रूप से बदलाव करना चाहिए, जो उन्होंने कर लिया। उन्हें उम्मीद है कि अब नई पार्टी में वह ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और दबा हुआ महसूस नहीं करेंगे।'

सोनाक्षी का कहना है, ' मेरे पिता जय प्रकाश नारायण, अटल जी, आडवाणी जी के समय से बीजेपी में हैं और पार्टी के अंदर उन्हें काफी सम्मान प्राप्त है।' उन्होंने अपने पिता के साथ बीजेपी में हो रहे बर्ताव पर भी संकेत दिए। उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि एक पूरे ग्रुप के नेताओं ने उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार हैं। मुझे महसूस होता है कि ये समय उनके आगे बढ़ने का था। हालांकि ये कदम उन्हें बहुत पहले उठा लेना चाहिए था।'