31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहनाज गिल करने जा रहीं गुरु रंधावा से शादी? सिंगर ने खोला बड़ा राज, बोले- हम दोनों…

शहनाज गिल जल्द शादी करने वाली हैं। वह फेमस सिंगर गुरु रंधावा के साथ सात फेरे लेंगी। इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने किया है, उन्होंने पूरी अपडेट दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
_shehnaaz_gill_will_marry_guru_randhawa_rumored_boyfriend_open_wedding_all_secret_.jpg

शहनाज गिल करेंगी गुरु रंधावा से शादी?

'बिग बॉस 13' से फेमस हुई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill ) की फैन फॉलोइंग खूब है। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है शहनाज जल्द शादी करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वह अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड जो एक फेंमस सिंगर हैं गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की दुल्हन बनने वाली हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के बाद कहा जा रहा है कि वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ने को तैयार है। इसका खुलासा शहनाज के होने वाले दुल्हे राजा ने खुद किया है।

शहनाज बनेंगी गुरु रंधावा की दुल्हन? (Shehnaaz Kaur Gill and Guru Randhawa)
शहनाज का नाम सिंगर गुरु रंधावा के साथ जुड़ रहा है। अब गुरु रंधावा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शहनाज संग अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया- 'हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त है। हम बेस्ट फ्रेंड हैं, जब भी कोई हमसे हमारे रिश्ते के बारे में पूछता है तो मैं कहता हूं। हम वैसे दोस्त है, जैसे 8-9 क्लास के बच्चे होते हैं। जो लड़ते-झगड़ते है और कुछ बी बोल देते हैं। तो हम वैसे ही दोस्त है बस।’ शादी पर गुरु रंधावा ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जिससे प्यार करो, उससे शादी कर लो। फालतू टाइम पास नहीं करना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा ने दिया ब्रेकअप का हिंट, पोस्ट में लिखा दिया सब...

'गुरु रंधावा और शहनाज की जोड़ी है सबकी फेवरेट' (Shehnaaz Gill News)
सिंगर ने जो भी शहनाज के बारे में बताया, फैंस उससे अंदाजा लगा रहे हैं कि भले ही सिंगर शहनाज को दोस्त बता रहे हों, मगर गुरु रंधावा शहनाज के साथ सीधे शादी की प्लॉनिंग कर रहे हैं। फैंस को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आती है और पहले भी कई बार फैंस को इन दोनों के डेटिंग के हिंट मिल चुके हैं