6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेलेंटाइन डे पर कार्तिक आर्यन ने फैंस को दिया सरप्राइज, शहजादा की एक टिकट पर मिलेगा एक टिकट फ्री

Shehzada Advance Booking : कार्तिक आर्यन और टीम मेकर्स ने फिल्म 'शहजादा' के लिए वेलेंटाइन डे पर फैंस को खास गिफ्ट दिया है कि उन्हें एक टिकट पर एक टिकट फ्री में मिलेगी। इसके बारे में कार्तिक ने इंस्टा पर पोस्ट भी किया है। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 14, 2023

shehzada_advance_booking__kartik_aaryan_kriti_sanon_giving_gift_on_valentine_day_to_fans_as_buy_one_ticket_get_one_ticket_free.jpg

साल 2023 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। शुरुआत में ही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज हुई, जो अभी तक बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दर्शकों के लिए अपने नई फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) ला रहे हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शनिवार से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को टिकट काउंटर पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली है, रविवार रात तक पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में केवल 2,300 टिकट बेचे गए। इस बीच वेलेंटाइन डे के मौके पर कार्तिक ने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। हालांकि ये तरीका फिल्म के ज्यादा से ज्यादा टिकट बेचे जाने के लिए निकाला गया है।


बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada Advance Booking) 2020 की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलू' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) थे। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार एक्शन सीन करते हुए दिखेंगे। हालांकि टीज़र और ट्रेलर की देखकर एडवांस बुकिंग की स्थिति उम्मीद के मुताबिक प्रभावशाली नहीं है। यह औसत बनी हुई है। वहीं कार्तिक की पिछली रिलीज 'भूल भुलैया 2' की तुलना में भी काफी कम है।

यह भी पढ़े - विराट कोहली के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने निकलीं अनुष्का शर्मा

इस बीच खबर है कि कार्तिक और टीम मेकर्स ने वेलेंटाइन डे पर फैंस को खास गिफ्ट दिया है कि उन्हें एक टिकट पर एक टिकट फ्री में मिलेगी। इसके बारे में कार्तिक ने इंस्टा पर पोस्ट भी किया है, जिसमें वो कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ ताज महल में हैं। जाहिर है कि इससे पहले एक्टर ने 11 फरवरी को ट्विटर पर घोषणा की कि 'शहजादा' के लिए एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर लिखा, 'बात जब शहजादा की हो तो चर्चा नहीं करते...सीधा टिकट बुक करते हैं एडवांस बुकिंग अब अगले शुक्रवार को रिलीज हो रही है!! #शहजादा #17thFeb।' शहजादा के टिकट BookMyShow के जरिए ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।


गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada Release Date) पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। जिसके बाद इसे 17 फरवरी तक के लिए टाल दिया। फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने मीडिया हाउसक को बताया था कि 'शहजादा एक एक्शन पैक्ड मास फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है! हमारी फिल्मों में पारिवारिक मनोरंजन कम हो गए हैं, जो कुछ दशक पहले एक बहुत बड़ी बात हुआ करती थी।' इस बीच, कार्तिक और कृति के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, परेश रावल और राजपाल यादव भी हैं।

यह भी पढ़े - गदर 2 में सकीना के पिता अशरफ अली की दिखी झलक, सनी देओल के स्टंट सीन ने उड़ाए होश