
Shehzada Collection Day 1
Shehzada Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म पठान का डंका अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार बज रहा है। कल यानी एक दिन पहले 17 फरवरी को कार्तिक ऑर्यन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के पहले दिन का कलेक्शन पठान के पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले कम रहा। पठान का पहले दिन का घरेलु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57 करोड़ था। शाहरुख खान की फिल्म पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। तो वहीं फिल्म शहजादा देशभर में 3000 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म शहजादा को लेकर कार्तिक आर्यन के फैंस काफी एक्साइटेज रहे। 17 फरवरी को शहजादा को टक्कर देने के लिए हॉलीवुड की एंटमैन 3 भी रिलीज हुई। ऐसे में कार्तिक के फैंस जानने के लिए बेताब होंगे कि शहजादा का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा। तो देर किस बात की जानिए शहजादा का पहले दिन का कुल कलेक्शन कितना रहा।
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म शहजादा की बात करें तो उनकी फिल्म शहजादा उन्हीं की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। 2022 में रिलीज हुई फिल्म (kartik aaryan movies) भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जिसने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही फिल्म ने कुल वर्ल्डवाइड 260 करोड़ का कलेक्शन किया था।
'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) ने शहजादा को पटरी से उतारने के लिए सिर्फ 110 रुपये में टिकट बेचने का फैसला किया था। जिसके जवाब में शहजादा के मेकर्स ने, एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री देने का ऑफर रखा। पर शहजादा की नैया पहले दिन के आकड़ों को देखते हुए डूबती नजर आ रही है।
शहजादा से अच्छा कलेक्शन, हॉलीवुड की फिल्म एंटमैन 3 (Ant Man 3) का रहा है। आपको बता दें कि बतौर प्रोड्यूसर यह कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म है। डबल डिजिट भी नहीं छू पाई कार्तिक की फिल्म शहजादा। 'शहजादा' (Shehzada) के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल बजट 80 करोड़ से ऊपर का रहा है ऐसे में पहले दिन इसका सिर्फ 7 करोड़ कमाना निराशाजनक रहा। जबकि शाहरुख खान की फिल्म पठान का घरेलु बॉक्सऑफिस का ही कलेक्शन 57 करोड़ रुपए रह चुका है।
यह भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर पठान की तरह जवान भी होगी सुपर डुपर हिट
अगर आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 'कार्तिक आर्यन' (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा ने पठान, 'बाहुबली 2' (Baahubali 2), 'दंगल' (Dangal), 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का मिक्स रिस्पांस मिला। लेकिन फिल्म शहजादा ने 'आईएमडीबी' (IMDb) पर सभी सक्सेसफुल फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहजादा की आईएमडीबी रेटिंग 9 है। IMDb की रेटिंग बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दे देती है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो पठान को 6.6 'IMDB Rating', बाहुबली 2 को 802 'IMDb रेटिंग' दंगल को 8.3 रेटिंग और केजीएफ 2 को 8.3 IMDb रेटिंग मिली है। 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ (ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी रीमेक है। रोहित धवन के निर्देशन में बनी फिल्म Shehzada को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पांस मिला। कार्तिक के शानदार अभिनय के बावजूद मूल फिल्म के मुकाबले 'शहजादा' फीकी साबित होती है।
यह भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर कुंडली जमाए बैठी है शाहरुख खान की फिल्म पठान, 24वें दिन कमाए इतने करोड़
Published on:
18 Feb 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
