29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत के पति के सपोर्ट में आईं शर्लिन चोपड़ा, बोलीं- आदिल भाई है मेरा उसके साथ जो हो रहा वो…

Sherlyn Chopra Supported Adil Khan : राखी सावंत एने एक ओर अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं। साथ ही उनकी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया है। वहीं दूसरी ओर राखी की सोकॉल्ड दुश्मन शर्लिन चोपड़ा आदिल का समर्थन करते दिखीं हैं।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 10, 2023

sherlyn_chopra_supported_rakhi_sawant_husband_adil_khan_durrani_said_he_is_my_brother.jpg

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की सीक्रेट मैरिज का खुलासा किया। उनपर मारपीट का आरोप लगाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मॉडल तनु के साथ उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक कीं और उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। जिसके बाद आदिल को अरेस्ट कर लिया गया है। फिलहाल वह इस समय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। इस पूरे मामले के बीच अब राखी की नंबर वन राइवल यानी शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की एंट्री हो गई है। शर्लिन ने आदिल को सपोर्ट किया है। साथ ही उनके लिए अपना दुख जाहिर किया है।


जाहिर है कि राखी सावंत ने आदिल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में जब से खुलासा किया है, उनकी शादीशुदा जिंदगी रातोंरात लाइमलाइट में आ गई। कुछ फैंस राखी को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे ड्रामा करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि राखी ड्रामा कर रही हैं। कुछ ऐसा ही मानना है शर्लिन चोपड़ा का भी। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में आदिल का सपोर्ट किया और उन्हें सुलझा हुआ इंसान बताया।

यह भी पढ़े - आदिल के जेल जाने के बाद राखी सावंत ने दिया बयान, बोलीं- उसने मुझे चीट किया अब लूंगी तलाक

शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि 'मैं क्या बोलूं इन दोनों के बारे में लेकिन इतना कह सकती हूं आदिल के साथ कुछ समय बिता कर पुलिस स्टेशन में कि वो बंदा सुलझा हुआ है। पता नहीं कैसे वो इस पूरे झमेले में फंस गया। जितनी देर मैंने उससे बात की ऐसा लगा कि वो सुलझा हुआ बंदा है।' उन्होंने कहा कि 'मैंने उसको उसके मुंह पर बोला तुम तो सुलझे हुए लगते हो। कहां आ गए तुम। कैसे फंस गए इस चक्कर में? सुर्खियों में आने के लिए ये जरूरी नहीं है कि ये लोग खिटपिट करें, आपस में अपने रिश्ते का मजाक बनाएं।'


शर्लिन ने आगे बताया कि वह आदिल खान को अपना भाई मानती हैं। भाई के बारे में यह सब बातें सुनकर उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं बस चाहूंगी कि जो कुछ भी है इनके बीच में वो जल्दी से खत्म हो जाए। अगर आदिल सच में गलत हैं तो वो अपनी गलती मान लें और अगर नहीं मान रहे हैं तो ये बताएं कि गलतफहमी की वजह कौन है।'

गौरतलब है कि राखी सावंत ने पति आदिल खान पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह उन्हें बाथरूम में ले जाकर मारते थे। वो मां बनना चाहती थीं, अच्छी पत्नी बनना चाहती थीं लेकिन आदिल ने उन्हें जिंदा लाश बना दिया है। इतना ही नहीं राखी ने एक वीडियो जारी करते हुए आदिल पर आरोप लगाया कि चार महीने पहले आदिल ने उनसे 1.50 करोड़ लिए थे, जिसे उन्होंने प्रॉफिट के साथ वापस करने का वादा किया था। लेकिन पैसे नहीं मिले। राखी ने आदिल पर उनकी मां के इलाज के लिए दिए गए पैसे भी सही समय पर अस्पताल में न देने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़े - राखी सावंत के हाथ लगा पति आदिल की पहली शादी का कार्ड, रोते हुए बोलीं- इतना बड़ा धोखा!