आदिल के जेल जाने के बाद राखी सावंत ने दिया बयान, बोलीं- उसने मुझे चीट किया अब लूंगी तलाक
मुंबईPublished: Feb 09, 2023 09:49:26 am
Rakhi Sawant on Adil Khan : राखी सावंत की शिकायत के बाद आदिल खान को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक्ट्रेस ने आदिल पर उनके पैसे को मिस हैंडल करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। राखी का कहना है कि अब वे आदिल से तलाक लेंगी।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बीच का विवाद अब बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाकर सभी को चौंका दिया था। उनका कहना था कि आदिल का अफेयर है, इसलिए वह उन्हें चीट कर रहे हैं। फिलहाल राखी की शिकायत पर आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पति आदिल की गिरफ्तारी (Adil Khan Durrani Arrest) के बाद राखी सावंत का वीडियो (Rakhi Sawant Instagram) सामने आया है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें भारत की पुलिस पर पूरा भरोसा है। मीडिया को सबूत बताकर वो गुनाह नहीं करना चाहती हैं। आदिल के खिलाफ उनके पास सबूत हैं।