Video: Shilpa Shetty राजस्थान के रणथंभौर में हुईं स्पॉट, वीडियो आया सामने
Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अपने परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर में सैर करते हुए देखा गया। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों वियान और समिशा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क से अपनी सफारी का वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में एक बाघिन और उसके शावकों को भी देखा जा सकता है।बता दें एक्‍ट्रेस अगली बार कन्नड़ एक्शन फिल्म 'केडी - द डेविल' में दिखाई देंगी, जो प्रेम द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। इसमें ध्रुव सरजा, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा ननैय्या, जिशु सेनगुप्ता और संजय दत्त भी हैं।ये भी पढ़ें: Bobby Deol का ‘Unseen’ फोटो इंटरनेट पर वायरल, तस्वीर देख खुद को नहीं रोक पाए Sunny Deol