9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKK 13: रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट का ये 8 खिलाड़ी करेंगे सामना, डर से निकलेगी चीख!

Khatron Ke Khiladi 13 Contestants : बिग बॉस के 16वें सीजन में रोहित शेट्टी ने अपने स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन 13 का ऐलान किया था। इसके बाद से ही शो के कंटेस्टंट को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। आपको बताते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं।  

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 19, 2023

shiv_thakare_to_archana_gautam_these_celebs_will_beat_her_phobia_in_rohit_shetty_show_khatron_ke_khiladi_13.png

डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron ke Khiladi 13) का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो के अब तक 12 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें फैंस भर-भरकर अपना प्यार दे चुके हैं। इस शो में टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के अब तक कई सेलेब्स हिस्सा ले चुके हैं, जिनका सामना अपने डर से हो चुका है। ऐसे में अब एक बार फिर रोहित शेट्टी अपने नए स्टंट के साथ बड़ा खतरा लेकर लौटने वाले हैं। जाहिर है कि बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) खत्म हो चुका है। जिसके बाद ही रोहित ने 'केकेके 13' का ऐलान किया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं, जो इस बार शो में दिखाई देंगे। आज हम आपको उन्हीं सेलेब्स से रूबरू कराएंगे, जिन्हें मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया है।


शिव ठाकरे (Shiv Thakare)

जाहिर है कि बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले से पहले रोहित शेट्टी घर में गए थे, जहां उन्होंने कुछ कंटेस्टेंटस को 'केकेके 13' के लिए फाइनल किया था। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा शो के फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के नाम की है। दावा है कि मेकर्स उन्हें भी शो में बुला सकते हैं।

अर्चना गौतम (Archana Gautam)

दूसरे नंबर पर अर्चना गौतम (Archana Gautam) के नाम की चर्चा काफी है। जाहिर है कि बिग बॉस हाउस में उन्होंने अपनी लड़ाई से तहलका मचा दिया था। देखना दिलचस्प होगा कि 'खतरों के खिलाड़ी' में जब डर से उनका सामना होगा तो वे क्या करेंगी।

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को फैंस खतरों के खिलाड़ी में देखना चाहते हैं और खुद एक्ट्रेस का भी कहना है कि वह भी इस शो का हिस्सा बनना चाहती हैं। बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में प्रियंका ने रोहित शेट्टी को काफी इंप्रेस किया था। इस वजह से माना जा रहा है कि वह भी शो का हिस्सा हो सकती हैं।

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

एक्ट्रेस कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के विनर रहे स्टैंडअप कमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी 'खतरों के खिलाड़ी' में अपने डर से सामना करने आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर सीजन 12 में आने वाले थे लेकिन किसी वजह से वह आखिरी समय पर बाहर हो गए थे।

नकुल मेहता (Nakul Mehta)

एक्टर नकुल मेहता काफी समय से टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रहे थे, लेकिन अब वह इस शो को अलविदा कह चुके हैं। इसी बीच, खबर आई है कि रोहित शेट्टी के शो के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है।

दिशा परमार (Disha Parmar)

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 के लिए अप्रोच किया गया है। कुछ समय पहले ही उन्होंने सीरियल बडे़ अच्छे लगते हैं 2 को छोड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब दिशा सीधा खतरों का सामना करती नजर आएंगी।

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)

रोहित शेट्टी के शो के लिए बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का नाम भी सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुंबुल खतरों के खिलाड़ी में शामिल हो सकती हैं।

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

खतरों के खिलाड़ी 13 में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी उनके आने पर सवाल बना है। रोहित शेट्टी बिग बॉस 16 में अपने शो के लिए एक कंटेस्टेंट की तलाश में आए थे, तब शालीन भनोट को सिलेक्ट किया गया था। लेकिन तब एक्टर ने यह शो ठुकरा दिया था।