scriptshiva shankar dies at age of 72 in hyderabad due to covid | बड़े-बड़ों को अपनी उंगली पर नचाने वाले इस कोरियोग्राफर की हुई मौत | Patrika News

बड़े-बड़ों को अपनी उंगली पर नचाने वाले इस कोरियोग्राफर की हुई मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 28, 2021 10:51:27 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

न जानें कितनों को अपनी उंगली पर नचाने वाले कोरियोग्राफर शिवशंकर मास्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है।

 

shiva_shankar.jpg
shiv shankar
न जानें कितनों को अपनी उंगली पर नचाने वाले कोरियोग्राफर शिवशंकर मास्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है।

दरअसल वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। वो कोविड से संक्रमित थे। ताजा खबर के अनुसार उनके 75 प्रतिशत फेफड़ें खराब हो चुके थे और वो इस वक्त बेहद ही नाजुक हालत में थे। वो इस वक्त हैदराबाद के अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे थे। आपको बता दें कि शिवशंकर मास्टर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.