11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

WATCH: रिलीज हुई ‘आईएम नॉट अ सेक्स मशीन’, महिलाओं के स्वतन्त्र विचारों पर बात करती है ये शॉर्ट फिल्म

आज के बिगड़ते माहौल में महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बना हुआ हैं और फिल्म जगत से जुड़े लोग इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रख रहे हैं। अब हाल ही में यू-ट्यूब पर एक वीडियो जारी किया गया है। जिसका टाइटल है 'आईएम नॉट अ सेक्स मशीन'।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Jul 20, 2016

आज के बिगड़ते माहौल में महिला
सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बना हुआ हैं और फिल्म जगत से जुड़े लोग इस मुद्दे
पर खुलकर अपने विचार रख रहे हैं। अब हाल ही में यू-ट्यूब पर एक वीडियो जारी
किया गया है। जिसका टाइटल है 'आईएम नॉट अ सेक्स मशीन'। इस शार्ट फिल्म
में महिलाएं पुरानी अवधारणाआें को तोड़ती नजर आ रही हैं।

फिल्म को
शैलेन्द्र सिंह ने डायरेक्ट किया हैं उन्होंने बताया कि 'आईएम नॉट अ सेक्स
मशीन' नाम की यह शॉर्ट फिल्म कई लोगों के लिए अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
दो नए कलाकारों अश्रुत जैन और रूपिका चोपड़ा को लेकर बनाई गई यह फिल्म
महिलाओं के स्वतन्त्र विचारों पर बात करती है। यह फिल्म महिलाओं के जीवन
में उनके साथ सेक्स करने के पुरूषों के हक पर सवाल करती है। जिसमें एक
महिला तरफदार पूछती है कि सारे दर्द महिलाएं ही क्यों सहती हैं?

'सुल्तान' का बाॅक्स आफिस पर जलवा बरकरार, 12 दिनों में कमाए 500 करोड़

यह फिल्म
एक बड़े और कड़े सामाजिक संदेश की ओर इशारा करती है। बता दें ये पहली बार
नहीं हैं जब इस तरह की शार्ट फिल्म तैयार की गई हैं। अभिनेत्री दीपिका
पादुकोण की 'माइ च्वाइस' को खूब पसंद किया गया था। जिसमें भी महिलाओं की
पसंद पर सवाल और टिप्पणी को दर्शाया गया।

दीपिका का दिल तोड़ इस अभिनेत्री के चक्कर में हैं रणवीर सिंह!