
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्म 'ओके जानू' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी।
'आशिकी 2' के सितारे जल्द ही शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "आप 13 जनवरी को बेशर्म और अक्षम्य प्यार से मिलेंगे। 'ओके जानू' में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर।" उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए टैग लाइन लिखा, 'फिगर आउट कर लेंगे। '
इसमें दोनों की आंखें बंद हैं। वहीं श्रद्धा अपना हाथ बीच में रखकर अप्रत्यक्ष रूप में वह आदित्य को किस करते नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, "हम वापस आ रहे हैं। 'ओके जानू' 13 जनवरी।"
'ओके जानू' मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कनमणि' का रीमेक है। इसकी कहानी युवा जोड़े के लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है।
Published on:
10 Dec 2016 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
