26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे लगता है कि मेरा किरदार यूनिक और रोमांचक

नए शो में नजर आएंगी श्रेनु पारिख, एक्ट्रेस ने किरदार और शो की कहानी का खुलासा किया

less than 1 minute read
Google source verification
मुझे लगता है कि मेरा किरदार यूनिक और रोमांचक

मुझे लगता है कि मेरा किरदार यूनिक और रोमांचक

एक्ट्रेस श्रेनु पारिख को टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं 2 से खूब नेम-फेम मिला था। अब वो जल्द ही टीवी सीरियल मैत्री में लीड रोल निभाने वाली हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस शो के बारे में कई बातें शेयर की। ये कहानी प्रयागराज शहर में रहने वाली दो सहेलियों के बीच सच्ची दोस्ती की कहानी है, जो बचपन से ही एक साथ रहती हैं। कहानी में एक ट्विस्ट है, जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती हैं।

एक्ट्रेस श्रेनु ने कहा, मैं मैत्री जैसे शो का हिस्सा बनकर सच में बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि मेरा किरदार यूनिक और रोमांचक है। मैत्री एक सरल और समझदार लड़की है जो अपने जीवन के हर छोटे से छोटे पल का जश्न मनाना पसंद करती है। स्वभाव से एक भी एंबीशन लड़की, मैत्री और मैं दोनों ही बहुत समान हैं।

श्रेनु ने कहा,ये शो दो सबसे अच्छे दोस्तों और जीवन में उनकी बदलते सफर के इर्द-गिर्द घूमते रहता है, जिसने उन्हें एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है, जिसकी उन्होंने अपने सपने में भी कल्पना नहीं की थी। दर्शकों के लिए इस कहानी में कई पेचीदा मोड़ आने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक अपने प्यार और हमारा साथ देंगे।