
sink without basin
मुंबई। 'बड़े लोग, बड़ी बातें' ये बात शायद उन्हीं लोगों के लिए कही जाती है जो अपनी दौलत के दम पर नायाब चीजों के मालिक बन जाते हैं। ये बात हॉलीवुड की एक सेलेब्रिटी पर भी लागू होती है। ये सेलेब है किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और उनके पति कान्ये वेस्ट। इनके घर में लगे 'सिंक'(sink) को लेकर दुनियाभर में चर्चा शुरू हो गई है। वजह है इस सिंक में बेसिन (basin) का ना होना।
किम कार्दशियन के घर में लगे इस अनोखे सिंक के बारे में 'होम ट्यूर' नाम के एक शो से पता चला। कार्दशियन के फैंस ने जब देखा कि उनके सिंक के नीचे बेसिन नहीं है तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि कैसे बिना बेसिन के ये सिंक काम करता है। इस पर जो प्रतिक्रियाएं आईं वो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली हैं। कुछ ने सिंक के इस राज को खोलने की कोशिश भी कि लेकिन अधिकतर लोग असफल रहे।
सोशल मीडिया पर सिंक को लेकर चल रही चर्चा को देखते हुए किम कार्दशियन ने आखिरकार खुलासा कर ही दिया। किम ने सिंक कैसे काम करता है, इसका एक वीडियो पोस्ट किया।
'बॉथरूम ट्यूर' कैप्शन लिखे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंक के नल के सामने कुछ ही दूरी पर एक आयाताकार छोटा छेद बना हुआ है। नल का पानी इसी में आकर नीचे की तरफ चला जाता है।
View this post on InstagramA post shared by Kim Kardashian n Snapchat 🍑 (@kimkardashiansnap) on
किम का कहना है कि इस सिंक को उनके पति कान्ये वेस्ट और कुछ डिजाइनर्स ने मिलकर बनाया है।
View this post on InstagramA post shared by Kim Kardashian Snapchat 🍑 (@kimkardashiansnap) on
आपको बता दें कि किम अमरीका की फेमस मॉडल हैं। अब किम ने कई सारे क्षेत्रों में इन्वेस्ट कर अपना बिजनेस बढ़ाया है। किम को सबसे पहले अपनी मित्र पेरिस हिल्टन की वजह से सुर्खियां मिली। इसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड के साथ लीक हुए एक निजी वीडियो के चलते उनको दुनियाभर में लोग जानने लगे। रियलिटी शोज और अपने बेबाक अंदाज के चलते किम की लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई।
Published on:
23 Apr 2019 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
