Sitaare Zameen Par के साथ Aamir Khan फिर पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) 20 जून को रिलीज होने वाली है। इससे पहले उनकी फिल्म Laal Singh Chaddha ने प्रशंसकों के बीच धूम मचाई थी। सितारे जमीन पर स्पैनिश मूवी 'चैंपियंस' का रीमेक है। फिल्म के शुरुआती रीव्यू सराहनीय हैं। लेखक और दार्शनिक सुधा मूर्ति पहली दर्शक हैं, जिन्होंने मूवी देखने के बाद उसका रीव्यू किया। उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड की।
Aamir Khan के प्रोडक्शन हाउस के एक वीडियो में वह मूवी का रीव्यू कर रही हैं। मूर्ति को बच्चों पर किताब लिखने के लिए जाना जाता है, जो काफी लोकप्रिय रही हैं। उनकी किताबों में बच्चों के लिए कोई न कोई सीख होती है। उन्होंने कहा कि मूवी देखकर आंखें खुल जाएंगी। कई लोग उन बच्चों को नहीं समझ पाते जिन्हें हम असामान्य कहते हैं। लेकिन यह मूवी काफी अच्छी है, जहां आप समझ सकते हैं कि ऐसे बच्चे काफी Sensitive होते हैं और दिल के सच्चे होते हैं। वे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं क्योंकि जीवन जीने की उनकी एप्रोच एकदम प्योर होती है। हमें इन बच्चों से गहरे मनोवैज्ञानिक अनुभव सीखने को मिलते हैं।
मूर्ति ने कहा कि फिल्म ऐसे ही बच्चों पर आधारित है। उनकी अलग दुनिया है। इस मूवी से कई तरह के बदलाव आएंगे। हमें ऐसे बच्चों को सामान्य जीवन में शामिल करना चाहिए। उनका रीहेबिलिटेशन सामान्य ढंग से करना चाहिए। आमिर खान की इस मूवी को देखने का शानदार मौका देने के लिए मैं धन्यवाद देती हूं।
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डीसूजा हैं, जिनकी उम्र उनके मुकाबले काफी कम है। इस पर आमिर ने कहा कि वह जानते हैं। यह विचार उनके मन में भी आया था। लेकिन वह पहले की बात हो गई। और अब मेरा भतीजा इमरान भी मेरी उम्र का हो गया है।
आमिर खान ने कहा कि Sitaare Zameen Par को उनकी पहले की मूवी का कमबैक नहीं कहना चाहिए। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा- मैं इसे कमबैक नहीं मान रहा हूं। मेरी फिल्में 3 साल में आती हैं। बहुत सारे कलाकारों की 8 से 10 फ्लॉप हो चुकी हैं, लेकिन हम उन्हें कमबैक नहीं कह सकते। मेरी सिर्फ एक मूवी फ्लॉप हुई और और आप उसे कमबैक कहेंगे? फिल्म में आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, रिषभ जैन और आशीष पांडे शामिल हैं।
Updated on:
11 Jun 2025 02:57 pm
Published on:
10 Jun 2025 07:42 pm