
दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत फिर से नाना बन गए हैं। वह भी किसी फिल्म में नहीं बल्िक हकीकत में, रजनीकांत की बेटी और साउथ की नामचीन हस्ितयों में शामिल सौंदर्या ने एक बेटे को जन्म दिया है।
चेन्नई के अपोलो हास्िपटल में सौंदर्या व उनका बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। जानकारी के मुताबिक रजनीकांत की बेटी व साउथ की सौंदर्या रजनीकांत ने कल देर रात चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया।
यह सौदंर्या का पहला बच्चा है। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने बीते साल रिलीज एनिमेटेड फिल्म 'कोचडयान'का जबर्दस्त निर्देशन किया था। उनकी यह फिल्म काफी चर्चा में रही। यह 2014 में इंडिया की पहली मोशन एनिमेटेड फिल्म रही है। सौंदर्या ने 2010 में मशहूर बिजनेस मैन अश्िवन रामकुमार के साथ विवाह रचाया था।
एक बार फिर से नाना बनने से अभिनेता रजनीकांत काफी खुश हैं।वहीं रजनी की दूसरी बेटी ऐश्वर्या ने साउथ के स्टार धनुष के साथ विवाह रचाया है। वहीं ऐश्वर्या भी अपनी बहन की लाइफ में आयी जीवन की इस बड़ी खुशी से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वह दुआ करती हैं कि सौंदर्या इसी तरह हमेशा मुस्कुराती रहे।
Published on:
08 May 2015 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
