
Sakshi Chaudhary
बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही आज साउथ की फिल्मों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ की कई फिल्में बॉक्स आॅफिस पर हिंदी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही हैं। वहीं साउथ एक्ट्रेसेस को भी काफी पसंद किया जाता है। साउथ एक्ट्रेस sakshi chaudhary न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन इस दिनों वह अपने एक वीडियो को लेकर मुश्किल में फंस गई हैं। उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
एक्ट्रेस साक्षी चौधरी तेलुगू फिल्म 'जेम्स बॉन्ड' और 'ऑक्सीजन' में नजर आ चुकी हैं। साक्षी अपने एक वीडियो के कारण ट्रोल हो गईं हैं। बात दें कि वह अक्सर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। वहीं उनका एक वीडियो देखने के बाद यूजर्स उन्हें आपत्तिजनक मैसेज कर रहे हैं। साक्षी ने बताया, 'इन मैसेज में पैसे के बदले सेक्सुअल फेवर की बात की जा रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'वीडियो देखने के बाद लोग पागल हो गए हैं। मुझे एक रात का एक करोड़ रुपए ऑफर कर रहे हैं। लेकिन वह मूर्ख हैं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।'
इसके साथ ही साक्षी आगे लिखाती हैं, 'बस मुझे देखकर काम चलाओ और मेगनेट देखने फर्स्ट शो जाओ।' साक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तेलुगू फिल्म 'मेगनेट' में नजर आने वाली हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने 2013 में फिल्म 'Potugadu' से डेब्यू किया था।
Updated on:
01 Feb 2019 03:19 pm
Published on:
01 Feb 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
