
SS Rajamouli wants to do Hollywood films after the success of RRR
RRR : 'बाहुबली' और 'आरआरआर' (RRR) जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के तारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म RRR ने जो सफलता के झंडे गाढ़े हैं, वही आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला। उसके बाद क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि RRR ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। हाल ही में राजामौली की मुलाकात हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून से हुई। जहां दोनों ने पीरियड ड्रामा फिल्म RRR की तारीफ की।
जाहिर है कि कुछ दिनों पहले फिल्म RRR के एक्टर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) से उनके हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया था। जिसके बाद अब डायरेक्टर एसएस राजामौली से भी हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के प्लान पर बात की गई है। राजामौली ने अमेरिकी मैगजीन एंटरटेनमेंट वीकली के अवार्डिस्ट पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हॉलीवुड में फिल्म बनाना दुनिया भर के हर फिल्म डायरेक्टर का सपना है। मैं उनसे अलग नहीं हूं। मैं एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हूं।'
राजामौली (SS Rajamouli) ने आगे यह भी कहा कि इस समय वह हॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर थोड़ा असमंजस में हैं। उन्होंने कहा कि अभी मुझे थोड़ा कंफ्यूजन है कि मुझे आगे क्या करना है। हालांकि बात को आगे जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि 'भारत की बात करें तो वहां मैं एक तानाशाह हूं। मुझे वहां कोई नहीं बता सकती कि फिल्म कैसे बनानी है। शायद मैं किसी के साथ मिलकर मेरा पहला प्रोजेक्ट करूं।'
गौरतलब है कि एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने हाल ही में लगातार दो अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म ने 10 जनवरी को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में हुए 80 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो अलग-अलग कैटेगरी में अपनी दावेदारी पक्की की थी। पहला नॉमिनेशन आरआरआर को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नाटू-नाटू और दूसरा बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के लिए मिला था। फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई, लेकिन नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज का क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
Published on:
18 Jan 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
