
'करणसंगिनी' में तेजस्वी प्रकाश वयंगकर, आशिम गुलाटी, किंशुक वैद्य, सायंतनी घोष, मदिराक्षी मुंडले और पारस छब्बर, करण शर्मा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष 'करणसंगिनी' में कुंती का किरदार निभाएंगी। इसके साथ ही शाका लाका बूम बूम' फेम किंशुक वैद्य शो में अर्जुन के किरदार में दिखाई देखें। तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर शो में करण की संगिनी राजकुमारी उरुवी के किरदार में दिखाई देंगी। इसके आलावा असीम गुलाटी करण का किरदार निभाएंगे। मदिराक्षी मुंडले द्रौपदी, करण शर्मा भगवान कृष्ण, परास छब्बर दुर्योधन के किरदारों में दिखाई देंगे। 'करणसंगिनी' अक्टूबर में शुरू होगा।

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष 'करणसंगिनी' में कुंती का किरदार निभाएंगी।

तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर शो में करण की संगिनी राजकुमारी उरुवी के किरदार में दिखाई देंगी।

असीम गुलाटी करण का किरदार निभाएंगे

शाका लाका बूम बूम' फेम किंशुक वैद्य शो में अर्जुन के किरदार में दिखाई देखें।