
struggle-of-salman-khan-sunil-shetty-help
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास आज भले ही हर तरीके के ऐशो-आरमा हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास ना ही पैसे होते थे और ना ही ढंग के कपड़े। फेमस स्क्रीप्ट राइटर सलीम खान के बेटे होने के कारण ये तो सबको पता था कि सलमान बॉलीवुड में ही अपना मुकाम तलाशेंगे लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक है ये केवल उनके पिता को ही पता था। सलीम खान पहले से ही सलमान की पढ़ाई के प्रति लापरवाही के कारण नाराज रहते थे इसलिए जब बारहवीं पास करने के बाद सलमान ने पिता के सामने एक्टिंग को चुनने की इच्छा जताई तो वह और भी खफा हो गए। सलीम खान लेखक बनने से पहले एक्टर बनने की असफल प्रयास कर चुके थे इसलिए वह एक्टिंग से जुड़े खतरे और मुश्किलों से अच्छी तरह से परिचत थे। इस वजह से उन्होंने सलमान को एक्टिंग के बजाय किसी निर्देशक का असिस्टेंड बन जाने की सलाह दी। हांलाकि सलमान नहीं माने और उन्होंने एक्टर बनने का स्ट्रगल शुरू कर दिया।
पिता के मर्जी के खिलाफ जाने से सलमान को उनके रुतबे और पहचान का कोई फायदा नहीं ही मिलना था। लेकिन सलमान के दोस्त मोहनीश बहल और कुमार गौरव और सुनील शेट्टी ने उनकी मदद को आगे आए। कुमार गौरव उन दिनों स्टार बन चुके थे और उस समय बॉलीवुड के सबसे अमीर माने जाने वाले अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे थे वहीं सुनील शेट्टी भी फिल्मों में नाम कमाने के साथ ही बिजनेस में उतर चुके थे। सलमान ऑडिशन के लिए एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो का चक्कर लगा रहे थे लेकिन उनके पास अच्छे कपड़े नहीं होने की वजह से हर जगह से निराशा हाथ लग रही थी। एक बार सलमान कुछ पैसे लेकर बांद्रा स्थित एक स्टोर में कपड़े खरीदने पहुंचे। वो स्टोर सुनील शेट्टी का था।
सलमान को एक जींस पसंद आई लेकिन वह उनके बजट से काफी महंगी थी। उतने पैसे सलमान खान के पास नहीं थे। निराश हो कर जब सलमान स्टोर से बाहर निकलने लगे तो सुनील शेट्टी ने उन्हें बुलाया और वो जींस उन्हें तोहफे में ही दे दी। दरअसल सुनील शेट्टी सलमान को पहचानते तो नहीं थे जिस जिम में सलमान जाते थे उसी जिम में सुनील शेट्टी भी जाते थे। इसलिए जब उन्होंने सलमान को अपने स्टोर में निराश देखा तो उन्होंने सलमान को वह जींस गिफ्ट में दे दी। इसी जींस को पहन कर सलमान ने फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ का ऑडिशन दिया जिसमें वह सलमान सेलेक्ट हो गए। ये फिल्म दर्शकों को भी पंसद आई। सलमान ने आज भी ये जींस अपने वार्डरोब में संभाल कर रखी है।
Updated on:
31 Mar 2019 04:04 pm
Published on:
31 Mar 2019 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
