21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी को फैन ने कह दी ऐसी बात, जवाब मिला- शुक्र है तुम्हारे पास मेरा नंबर नहीं है…

बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर के सोशल प्रोफाइल पर ट्रोलर्स ने ढेर सारे मिम्स पोस्ट कर डाले। नवनीत नाम के एक यूजर ने बिन्नी के मैच में प्रदर्शन के बाद...

2 min read
Google source verification
mayanti lengar

mayanti lengar

मुंबई। क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी का प्रदर्शन पिछले आईपीएल और मौजूदा आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2019 के राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में बिन्नी ने रॉयल्स की तरफ से शानदार पारी खेली लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा सके। बिन्नी ने 11 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसके चलते लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं कुछ ने बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर को भी चिढ़ाना शुरू कर दिया।

बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर के सोशल प्रोफाइल पर ट्रोलर्स ने ढेर सारे मिम्स पोस्ट कर डाले। नवनीत नाम के एक यूजर ने बिन्नी के मैच में प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर बिन्नी और मयंती की तस्वीर साझा करते हुए कहा- 'स्टुअर्ट बिन्नी की आज की पारी के बाद मयंती लेंगर को अपनी डीपी अकेले से हटाकर पति के साथ डाल देनी चाहिए।'

इस पर तुरंत पलटवार करते हुए मयंती ने यूजर की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा- वाकई नवनीत? जैसा कि तुम्हारे पास मेरे नंबर नहीं है, तुम्हे नहीं पता कि असल में ये फोटो क्या है। लेकिन इस तस्वीर को खोजने के लिए बहुत सारा धन्यवाद, ये शानदार तस्वीर है।

आपको बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी को अकेले की ही फोटो डीपी पर लगाने के चलते कई बार ट्रोल किया जा चुका है। बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर एक मॉडल, क्रिकेट कमेंटेटर और एंकर हैं।