नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2021 01:22:50 pm
Pratibha Tripathi
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से नए धमाल के साथ वापस आ रहा है जिसका प्रोमो अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में सभी कलाकार नजर आए लेकिन नही दिखीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)।
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर चलने वाला कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के एक बार फिर से नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा हैं। फैन्स इस शो से जुड़े हर कलाकार को देख खुश हुए हैं, लेकिन वहीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) को इस प्रोमो में ना दिखने पर काफी मायूस भी हैं