24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे स्पेशल- सुनील शेट्टी के इन 6 डायलॉग ने बनाया उन्हें विलेन

1990 के दौरान पहलाज निहलानी ने उन्हें मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म एक और फौलाद के लिए साइन किया था लेकिन क्रिएटिव डिफरेंसस की वजह से प्रोडक्शन को कैसिंल कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Aug 11, 2016

अभिनेता सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को मुल्की, मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। सुनील पहले क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन बन गए एक्टर। सुनील शेट्टी को मार्शल आर्ट में भी महारत हासिल है।

ये फिल्म अभिनेता, निर्माता, टेलीविजन प्रिजेंटर और एंटरप्रेन्योर हैं। सुनील ने लगभग 110 फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें सुनील को लोग प्यार से अन्ना कहते हैं। बाॅलीवुड के अलावा उन्होंने इंग्लिश फिल्म डोंट स्टाॅप ड्रीमिंग और तमिल फिल्म 12बी में काम किया।

ये है डिग्गी कल्याणजी की कथा, जब स्वर्ग से यहां आई थी इंद्र की परी

सुनील ने साल 1992 में फिल्म 'बलवान' से बॉलीवुड में एंट्री की, जिसमें उनके साथ मशहूर अदाकारा दिव्या भारती थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल तो नहीं किया लेकिन उसके बाद सुनील को काम मिलना शुरू हो गया।

1990 के दौरान पहलाज निहलानी ने उन्हें मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म एक और फौलाद के लिए साइन किया था लेकिन क्रिएटिव डिफरेंसस की वजह से प्रोडक्शन को कैसिंल कर दिया गया। उनकी दूसरी रिलीज ‘वक्त हमारा है’ थी जिसमें वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ नजर आए और फिल्म सफल रही।

फिल्म पहचान में उन्होंने बड़े भाई का किरदार निभाया। फिल्म में सैफ अली खान, शिल्पा शिरोडकर, और मधु मुख्य भूमिका में थे और इस फिल्म ने भी बाॅक्स आॅफिस पर सफलता हासिल की। इस के बाद सुनील का करियर 1994 में आईं फिल्मों से शुरू हुआ।

4 साल से बड़े बच्चों के लिए जरूरी होगा हेलमेट, सरकार बना रही सख्त सड़क सुरक्षा नियम, जाने क्या होंगे बड़े बदलाव

उस दौरान उन्होंने अंत जिसमें वे सोमी अली के साथ थे और दिलवाले जिसमें वे अजय देवगन और रवीना टंडन के साथ थे, जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद वे ब्लाकबस्टर फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार, रवीना टंडन और नसीरूद्दीन शाह के साथ दिखाई दिए।

उसी साल वे फिल्म गोपी किशन में अपने पहले काॅमेडी रोल में नजर आए जो कि बाॅक्स आॅफिस पर हिट साबित हुई। उनकी अक्षय कुमार के साथ तीसरी फिल्म हम हैं बेमिसाल बाॅक्स आॅफिस पर पिट गई। उनकी 1995 में रिलीज हुई सभी फिल्में-रघुवीर, गद्दार, टक्कर बाॅक्स आॅफिस पर औसत रहीं।

उन्होंनेे पहली बार फिल्म गद्दार में एंटी हीरो का किरदार निभाया। उनकी शादी माना शेट्टी से हुई है जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं-अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी। माना बच्चों के लिए एक एनजीओ चलाती हैं। सुनील शेट्टी को 'धड़कन' फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था। उसके बाद 2005 में रिलीज फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए भी सुनील शेट्टी को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला।

सुनील ने टीवी शो 'बिगेस्ट लूजर जीतेगा' भी होस्ट किया था। अब जानिए सुनील की फिल्म के ये फेमस डायलॉग जिन्होंने सुनील को कभी बनाया आशिक तो कभी विलेन....

धड़कन

मैं तुम्हें भूल जांऊ ये हो नहीं सकता.. अगर तुम मुझे भूल जांऊ ये मैं होने नहीं दूंगा।

दिलवाले

दिलवाले तो बहुत देखे, लेकिन प्यार में जो पागल हो जाए, ऐसे दिलवाले को पहली बार देखा है।

प्यार तो उसने किया हमने तो बस दिल्लगी की।

बॉर्डर

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते..लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं...कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप नजर डालते रहे।

कांटे

बड़े-बड़े देखें हैं लेकिन आपसे बड़ा नहीं।

रिफ्युजी

तुमने मुझे जिंदगी के वो हसीन ख्वाब क्यों दिखाए...जिसके टूटने पर मेरे अन्दर का इंसान ही टूट गया।

महिला और कुत्ते के प्यार ने पार की सारी हदें, छह माह से कर रहा था पीछा