2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 35 साल बाद भी पत्नी संग एक फोटो नहीं और आज भी एक्स- गर्लफ्रेंड संग चर्चा में है ये एक्टर, अब है बीजेपी का ‘स्टार’ नेता

एक और बात गौर करने वाली है की ये स्टार कभी मीडिया के सामने अपनी पत्नी के बारे में बात नहीं करते। न ही उनके साथ कभी पब्लिक प्लेस पर नजर आते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 29, 2019

शादी के 35 साल बाद भी पत्नी संग एक भी फोटो नहीं और आज भी एक्स- गर्लफ्रेंड 'डिंपल' संग चर्चा में है ये एक्टर, अब है बीजेपी का 'स्टार' नेता

शादी के 35 साल बाद भी पत्नी संग एक भी फोटो नहीं और आज भी एक्स- गर्लफ्रेंड 'डिंपल' संग चर्चा में है ये एक्टर, अब है बीजेपी का 'स्टार' नेता

बॅालीवुड स्टार Sunny Deol और Dimple Kapadia के रिलेशनशिप से सभी वाकिफ हैं। सभी जानते हैं उनकी लव स्टोरी पिछले दौर में काफी पॅापुलर थी। सनी देओल काफी रिजर्व एक्टर हैं। एक और बात गौर करने वाली है की सनी कभी मीडिया के सामने अपनी पत्नी पूजा देओल के बारे में बात नहीं करते। न ही उनके साथ कभी पब्लिक प्लेस पर नजर आते हैं। लेकिन सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर की खबर आज भी चर्चा में रहती है।

बता दें कि सनी देओल ने 1984 में पूजा के साथ शादी की थी। इस शादी से उनके दो बेटे हैं। करण और राजवीर देओल। करण जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म ''पल पल दिल के पास'' से डेब्यू करने जा रहे हैं। इसका निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है।

लेकिन सनी और डिंपल के बीच आज भी कुछ ऐसा है जो सभी से छिपा है। वायरल वीडियो में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया लंदन में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। वीडियो में डिंपल के एक हाथ में सिगरेट था जबकि उनका दूसरा हाथ सनी देओल ने थामा था। दोनों की बीच देखी गई करीबियों ने उनके रिश्ते के सच से पर्दा उठाया।

बता दें सनी-डिंपल के साथ में रहने की भी खबरें थीं। दोनों का रिलेशन 11 साल तक चला था। इस बीच उनके शादी करने की भी खबरें थीं।

सनी देओल की पूजा से शादी हो चुकी थी फिर भी उनका डिंपल संग अफेयर चालू रहा. डिंपल भी पति राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं. कहा जाता है कि जब सनी और डिंपल डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं.

कई सालों बाद सनी और डिंपल के रिलेशन में दरार आई। इसकी पीछे की वजह थी रवीना टंडन। हालांकि सनी और रवीना का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। फिर 2017 में सनी और डिंपल साथ दिखे।