25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 सालों से सनी देओल ने नहीं की शाहरुख से बात, कहा- ‘डर’ के सेट पर खान ने मुझे चाकू से…

आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जिसके चलते दोनों स्टार्स ने 16 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की।

2 min read
Google source verification
Shahrukh Khan Sunny Deol

Shahrukh Khan Sunny Deol

फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के बीच मनमुटाव होना आम बात है। आए दिन स्टार्स के बीच कोल्ड वार की खबरें मीडिया में छाई रहती हैं। कुछ ऐसा ही मनमुटाव एक्टर Sunny Deol और Shahrukh Khan के बीच लंबे समय से चला आ रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जिसके चलते दोनों स्टार्स ने 16 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की।

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और सनी देओल के बीच टकराव फिल्म 'डर' के सेट से शुरू हुई थी। खबरों की मानें तो 'डर' के बाद सनी ने यश चोपड़ा के साथ काम नहीं किया और 16 साल तक सनी ने शाहरुख से बात नहीं की। इस बात का खुलासा खुद सनी देओल ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया, 'फिल्म में मैं कमांडो के रोल में था और शाहरुख खान को मुझे चाकू मारना था। मैं इतना फिट था तो कोई कैसे मुझे (शाहरुख खान) चाकू मार सकता है। इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आया। यश जी बड़े थे, मैं उनसे कुछ कह नहीं सकता था। तो मैंने गुस्से में अपने हाथ जींस की जेब में डाले और इतना गुस्सा आया कि मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरी जीन्स की जेब फट गई।'

इसके बाद सनी देओल से जब इंटरव्यू में ने बातया कि आपने इसके बाद शाहरुख से 16 साल तक बात नहीं की? इस पर सनी ने कहा- 'ऐसा नहीं है। कि मैंने बात नहीं की। पता नहीं क्या है। मैं ज्यादा सोशलाइज नहीं करता, किसी से ज्यादा बात नहीं करता। कभी हम लोग कहीं मिले ही नहीं तो बात करने की बात ही नहीं है। वैसे भी मैं किसी पार्टी, फंक्शन में नहीं जाता। हम लोग साथ में काम करते हैं पर किसी से ज्यादा मैं बात नहीं करता।'