26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan की दबंग 4 में दिखेंगी Sunny Leone! Bigg Boss 16 से मिला हिंट

Sunny Leone in Dabangg 4 : बिग बॉस 16 में सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी अपने नए शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे। यहां सनी ने सलमान खान के साथ मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस किया। जिसके बाद से ही सनी के दबंग 4 में शामिल होने की चर्चाए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 12, 2022

sunny_leone__came_in_salman_khan_show_bigg_boss_16_may_be_seen_in__dabangg_4.jpg

Salman Khan की दबंग 4 में दिखेंगी Sunny Leone! Bigg Boss 16 से मिला हिंट

Sunny Leone in Dabangg 4 : टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) वीकेंड वार में शुक्रवार को सनी लियोनी (Sunny Leone) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) अपने नए शो का प्रमोशन करने पहुंचे। इस मौके पर घर के सभी सदस्यों के साथ-साथ शो के होस्ट बॉलीवुड एक्टर सलामन खान (Salman Khan) ने भी जमकर मस्ती की। सनी और अर्जन बिजलानी घर के अंदर पहुंचे और वहां उन्होंने एक-एक कर सभी घरवालों से बात की। साथ ही गेम खिलवाकर सभी कंटेस्टेंट्स से उनका सच उगलवाने की भी कोशिश की। सनी लियोनी ने घर के अंदर गेम खेल रहे एमसी स्टेन की पोल भी खोली। जिसके बाद गोरी नागोरी को काफी हद तक वह सारी बातें क्लियर हुईं जो उनकी पीठ पीछे की जा रही थी। यहां से निकलकर सनी और अर्जुन स्टेज पर सलमान खान के पास पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर धमाल मचाया।

मुन्नी बदनाम हुई पर सलमान ने सनी संग किया डांस

सलमान खान के सामने अर्जुन बिजलानी ने फैंस के कुछ लेटर्स मंगवाए। जहां उन्होंने लेटर्स को पढ़ा। इनमें सबसे पहले लेटर में पूछा गया था कि क्या वह दबंग 4 (Dabangg 4) में सनी लियोनी को लेंगे? इसके साथ ही लेटर में यह फरमाइश भी की गई थी कि सनी लियोनी नेशनल टीवी पर सलमान खान के साथ दबंग के फेमस सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' पर डांस करें। जिसके बाद सलामन ने फैंस की फरमाइश को पूरा किया और उन्होंने सनी लियोनी के साथ डांस किया।

यह भी पढ़े - यें हैं बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्में, एक में तो फिल्माए गए थे पूरे 27 किसिंग सीन

हम आपके हैं कौन के सीन को किया रिक्रिएट

इसके अलावा दबंग खान ने सनी के साथ 'हम आपके हैं कौन' का गेंदे के फूल वाले सीन को भी रिक्रिएट किया। वहीं दोनों के साथ में डांस करने के बाद से ही हर तरफ ये चर्चा है कि क्या वाकई सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 4 में सनी लियोनी को लेंगे? कुल मिलाकर वीकेंड का वार काफी मस्ती भरा और दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग रहा। इस बीच घरवालों के साथ ही दर्शकों में भी काफी उत्सुकता है कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 से कौन बेघर होने वाला है।

यह भी पढ़े - पॉप सिंगर Madonna ने अश्लील हरकतें करते हुए शेयर की वीडियो क्लिप, देखते ही भड़के फैंस