
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन की अपकमिंग फिल्म को सेंसर बोर्ड ने एक ए सर्टिफिकेट देकर रिलीजिंग के लिए पास कर दिया। फिल्म के हॉट ट्रेलर में वैसे तो कई सीन्स ऐसे थे, जो काफी इंटीमेट सीक्वेंस वाले थे, जिसे देख लग ही नहीं था, कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की परमीशन मिलेगी।
मानना पड़ेगा कि बेबी डॉल को, जिसने अपना जादू आखिरकार सेंसर बोर्ड पर भी छोड़ दिया। गौरतलब है कि पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन वीडियो पर कैंची चलाने के लिए कहा था, लेकिन बोर्ड ने तीन की बजाए सिर्फ एख ही वीडियो पर ही कैंची चलाई है।
आपको बता दें कि फिल्म के जिस एक सीन पर भी बोर्ड ने कैंची चलाई है, उसमें भी सनी लियोनी नहीं है। जो भी हो यह खबर दर्शकों के लिए अच्छी हो न हो लेकिन बेबी डॉल के लिए तो खुशी देने वाली है ही।
यानी फिल्म में फिल्माए गए सनी के लव मेकिंग सीन्स को सेंसर बोर्ड ने ने ए सर्टिफिकेट दे दिया है। बोबी खान डायरेक्टिड यह फिल्म 10 अप्रेल को रिलीज होने वाली है।
Published on:
04 Apr 2015 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
