15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की फिल्म में सनी लियोनी को मिला मौका

बॉलीवुड में पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनी सनी लियोन भले ही एक के बाद एक विवादों को लेकर चर्चा में रहती हों लेकिन अब धीरे-धीरे वे अपने मुकाम तक पहुंचती नजर आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

mohani giri

Jun 30, 2015

बॉलीवुड में पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनी सनी लियोन भले ही एक के बाद एक विवादों को लेकर चर्चा में रहती हों लेकिन अब धीरे-धीरे वे अपने मुकाम तक पहुंचती नजर आ रही हैं।

इसी साल रिलीज हु मूवी कुछ कुछ लोचा है भले ही दर्शकों को ज्यादा पसंद न आई हो लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला है। गौरतलब है कि इन दिनों अक्षय की मूवी सिंह इज ब्लिंग की शूटिंग गोवा के स्पिल्ट्ज़विला में चल रही है, जहां पर उन्हें पता चला कि सनी भी किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में आई हुई हैं।

फिर क्या खिलाड़ी ने अपनी फिल्म में एक छोटे सी भूमिका के लिए सनी को मौका दे डाला। हालांकि फिल्म में सनी को कोई बड़ी भूमिका न मिलकर महज कैमियो ही करने को मिला। लेकिन फिलहाल सनी के लिए अक्षय की मूवी में कैमियो करना भी काफी अहमियत रखता है। जिस दौरान अक्षय ने सनी को फिल्म में कैमियो के लिए बुलाया था उस समय सनी के एमटीवी शो का शेड्यूल काफी टाईट था बावजूद उन्होंने फिल्म की शूटिंग की परमिशन ली।

आखिरकार ऐसे वक्त में सनी लियोन अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका कैसे छोड़ सकती थीं। तो उन्होंने इस कैमियो के लिए झट हां कर दी और खिलाड़ी कुमार के साथ शूट भी कर लिया। उम्मीद है कि इसी तरह उन्हें किसी बड़े सेलिब्रिटी के साथ काम करने का मौका भी मिल जाए।

ये भी पढ़ें

image