
Surya Kiran Telugu Film Director Passes Away At 48 Age
Director Surya Kiran Passes Away At 48: आज सोमवार, 11 मार्च को फेमस तेलुगु निर्देशक सूर्य किरण (Telugu Film Director Surya Kiran) का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पीलिया हो गया था। वह बीते कुछ दिनों से चेन्नई के जीईएम अस्पताल में भर्ती थे। महज 48 साल की उम्र में उन्होंने (Surya Kiran Passes Away At 48) इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आइए उनकी कुछ बड़ी फिल्मों के बारे में जानते हैं।
सूर्य किरण ( Film Director Surya Kiran) वह डायरेक्टर थे जिनका डंका साउथ की फिल्मों में बजता था। यही वजह है, कि आज उनकी (Surya Kiran Passes Away At 48) मौत की खबर ने सभी को शोक में डूबा दिया है। सूर्य किरण के निर्देशन की बड़ी फिल्में 'सत्यम' और 'धाना 51' है। तब दोनों ही मूवी हिट साबित हुई थी। इसके अलावा उन्होंने सत्यम और राजू भाई के साथ कई और तेलुगु फिल्मों का निर्देशन भी किया था।
Published on:
11 Mar 2024 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
